द फॉलोअप डेस्कः
पीएम नरेंद्र मोदी आज गिरिडीह के बिरनी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। लोग अपने नेता के लिए तरह-तरह की पेंटिंग्स भी बनाकर लाए थे। जिसे पीएम को दिखाने के लिए वह तस्वीरों को हाथ में लिए खड़े थे। इसी बीच पीएम मोदी की नजर एक बच्चे पर गई। जो हाथ में तस्वीर लिए खड़ा था। उसने खुद से वह तस्वीर बनाया था।
नाम पता लिखने को कहा
पीएम की नजर उस तस्वीर पर गई तो उन्होंने तुरंत बच्चे को मंच से कहा कि बेटा आप बैठ जाओ,थक जाओगे। आपने जो तस्वीर बनाकर लाया है उसपर मेरी नजर चली गई है। मैं वह तस्वीर ले लूंगा। उन्होंने तुरंत एसपीजी की टीम को आदेश दिया कि आप बच्चे से उसकी बनाई पेटिंग को ले लीजिएगा। इसके बाद पीएम ने बच्चे से कहा कि आप अपना नाम और पता उस तस्वीर के पीछे जरूर लिखना।
उमड़ा जनसैलाब
झारखंड के गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड में आयोजित संकल्प सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए गिरिडीह और कोडरमा से जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सड़क से लेकर खेत-खलिहान के रास्ते पीएम मोदी को देखने के लिए लोग पहुंचे हैं।